Ind vs Eng: सीरीज तो हारी टीम इंडिया मगर इन भारतीय खिलाड़ियों ने जीता दिल
टीम इंडिया भले ही ये सीरीज हार गई हो मगर कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने इन 5 टेस्ट मैचों में यादगार परियां खेली हैं. आइए उन परियों पर एक नजर दाल लेते हैं.
नई दिल्ली: केएल राहुल और ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया ओवल में खेला गया पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच हार गई. राहुल और पंत के बीच छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रनों की पार्टनरशिप हुई मगर ये जोड़ी भी लक्ष हासिल नहीं कर सकी और टीम इंडिया 118 रनों से हार गई. इसी के साथ इंग्लैंड ने श्रृंखला 4-1 के अंतर से जीत ली. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 31 रन से, दूसरा पारी और 159 रन से तथा चौथा टेस्ट 60 रन से जीता था. भारत ने तीसरा टेस्ट 203 रन से अपने नाम किया था.
टीम इंडिया भले ही ये सीरीज हार गई हो मगर कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने इन 5 टेस्ट मैचों में यादगार परियां खेली हैं. आइए उन परियों पर एक नजर डालते हैं.
विराट कोहली:
कप्तान कोहली बिना किसी शक इस समय दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और इसी बात का परिचय उन्होंने इंग्लैंड में भी दिया. 2014 में इंग्लैंड में मिली असफलता को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने टीम इंडिया की बल्लेबाजी का नेतृत्व किया. एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में उनके जुझारू शतक को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
यह भी पढ़े: वेस्ट इंडीज के खिलाफ ये 3 भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
ऋषभ पंत:
भारतीय टीम के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने तीसरे टेस्ट की आखिरी पारी में सभी को इम्प्रेस किया. ऋषभ पंत ने 114 रनों की शानदार पारी खेली और छक्का जड़ शतक पूरा किया. उनको बल्लेबाजी करता देख कई लोगों को गिलक्रिस्ट की याद आ गई. पंत अगर ऐसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे तो टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की हो जाएगी.
इशांत शर्मा:
टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड की कंडीशन का बखूबी इस्तेमाल किया. इशांत ने अंग्रेज बल्लेबाजों को काफी परेशान किया, खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को. उन्होंने अलिस्टर कुक और बेन स्टोक्स को काफी परेशान किया. इस सीरीज में उन्होंने 18 विकेट झटके.