IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बता दें कि तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी टीम में शामिल किया गया है. मोइन अली की वजह से जैक लीच को टीम में शामिल नहीं किया गया है.चोटिल होने के बावजूद मार्क वुड को भी टीम में शामिल किया गया है. मालन पिछले दो वर्षों से इंग्लैंड की टी20 टीम का मुख्य आधार रहा है और वर्तमान में दुनिया में नंबर एक बल्लेबाज़ है.

भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: भारत (India) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. इंग्लैंड (England) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मलान (David Malan) को टीम में शामिल किया गया है. सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली (Dom Sibley) और जैक क्रॉली (Jack Crawley) को टीम से बाहर किया जा सकता है. तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम

बता दें कि तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी टीम में शामिल किया गया है. मोईन अली की वजह से जैक लीच को टीम में शामिल नहीं किया गया है.चोटिल होने के बावजूद मार्क वुड को भी टीम में शामिल किया गया है. मालन पिछले दो वर्षों से इंग्लैंड की टी20 टीम का मुख्य आधार रहा है और वर्तमान में दुनिया में नंबर एक बल्लेबाज़ है. मालन आखिरी बार भारत के खिलाफ 2018 श्रृंखला के दौरान टेस्ट का हिस्सा थे. लेकिन उनके खराब फॉर्म के कारण एजबेस्टन टेस्ट के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया.

सलामी बल्लेबाज सिबली ने दस टेस्ट में 19.77 के औसत से रन बनाए हैं. मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ चार पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 28 था और सिल्वरवुड ने फैसला किया कि यह टॉप क्रम में बदलाव का समय है. क्रॉली को वापस केंट भेज दिया गया है, ओली पोप और डैन लॉरेंस ने टीम में अपनी जगह बनाई है.

बता दें इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.

इंग्लैंड की टीम:

जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रैग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड

Share Now

\