Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली, देखें लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम अगले महीनें से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट, वनडे और T20 सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से हो रही है जो आठ मार्च को समाप्त होगा. इस श्रृंखला का पहला एवं दूसरा मुकाबला क्रमशः पांच फरवरी से नौ फरवरी और 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच चेन्नई स्थित एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
नई दिल्ली, 22 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम (Team India) अगले महीनें से इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ टेस्ट, वनडे और T20 सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से हो रही है जो आठ मार्च को समाप्त होगा. इस श्रृंखला का पहला एवं दूसरा मुकाबला क्रमशः पांच फरवरी से नौ फरवरी और 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का तीसरा एवं चौथा मुकाबला क्रमशः 24 फरवरी से 28 फरवरी एवं चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चूकी है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई अनुभवी खिलाड़ियों की मैदान में वापसी हुई है. बात करें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किन 11 सदस्यीय खिलाड़ियों के साथ कप्तान विराट कोहली मैदान में उतर सकते हैं तो वो खिलाड़ी कुछ इस प्रकार हो सकते हैं-
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में देश के लिए एक बार फिर पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल टीम को मजबूती देते हुए नजर आएंगे. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधो पर रहेगी.
वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधो पर रहेगी. टीम में विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन को जगह मिलना तय नजर आ रहा है.
पहले टेस्ट मैच के लिए इस प्रकार हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवेन:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.