नई दिल्ली, 7 फरवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. बीते शनिवार को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, 'हमेशा इस बात पर फोकस कीजिए कि आप कितनी दूर आ चुके हैं, ना कि इस बात पर कि आपको अभी कितनी दूर जाना है.'
वहीं शमी के इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे और चौथे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. इस सीरीज का तीसरा एवं चौथा मुकाबला 24 फरवरी से 28 फरवरी और चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा.
View this post on Instagram
बता दें कि मोहम्मद शमी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले गए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे. शमी को कलाई में चोट लगी थी. चोटिल होने के बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए स्वदेश लौटना पड़ा था.
बात करें शमी के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 50 टेस्ट मैच खेलते हुए 95 पारियों में 27.6 की एवरेज से 180 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शमी के नाम नौ बार चार और पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में शमी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन खर्च कर छह विकेट है.