IND vs ENG, CWC 2019: विराट कोहली ने बतौर कप्तान रचा इतिहास, बनाया यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली ने आज इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का 54वां अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ ही कोहली ने वर्ल्ड कप में एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां कोहली के नाम अब वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड जुड़ गया है.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का 54वां अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ ही कोहली ने वर्ल्ड कप में एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां कोहली के नाम अब वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड जुड़ गया है. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी साल 2015 के वर्ल्ड कप में लगातार 5 पारियों में 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं.

वर्ल्ड कप में विराट कोहली का ये लगातार पांचवां अर्धशतक है. इसी के साथ विराट कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल थे.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG, ICC CWC 2019: विराट कोहली ने मैदान पर किया रोबोटिक डांस, देखें ये मजेदार वीडियो

बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज और चेज मास्चर विराट कोहली ने लगातार वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है. आरोन फिंच ने इसी वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 4 पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे.

Share Now

\