IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, रोहित शर्मा के इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट
इंग्लैंड की दूसरी पारी में दौरान रोहित शर्मा फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं आए थे. रोहित शर्मा के बाएं घुटने में कुछ दिक्कत थी और इसी वजह से वो फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं आए. इस बीच रोहित शर्मा ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत द्वारा ओवल टेस्ट (Oval Test) में दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 210 रन ही बना सकी. चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे. IND vs ENG: मैनचेस्टर में घायल शेर की तरह आक्रमण करेंगे अंग्रेज, विराट कोहली को इन खिलाड़ियों के लिए बनाना होगा खास प्लान
इंग्लैंड की दूसरी पारी में दौरान रोहित शर्मा फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं आए थे. रोहित शर्मा के बाएं घुटने में कुछ दिक्कत थी और इसी वजह से वो फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं आए. इस बीच रोहित शर्मा ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. शर्मा ने बताया कि किस तरह से इसमें सुधार हो रहा है.
बता दें कि रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि इस समय उन्हें अच्छा लग रहा है. फिजियो ने यही कहा है कि हर मिनट आंकलन करना है और ज्यादा दूर के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.
टीम इंडिया के लिए ये अच्छी खबर हैं. इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया हैं.रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में जबरदस्त शतक जड़ा और टीम को एक मजबूत स्थिति में लेकर आए. रोहित ने पहले विकेट के लिए के एल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दिलाई और 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली. बता दें कि रोहित शर्मा का विदेशी सरजमीं पर ये पहला टेस्ट शतक है.
टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की. ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला मैनचेस्टर में खेलेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.