IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में इस दिग्गज खिलाड़ी की हो सकती है टीम में वापसी

जोस बटलर की गैरहाजिरी में ओवल टेस्ट में जॉनी बेयरेस्टो ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था. इसके अलावा ओली पोप ने भी टीम में वापसी की. इससे पहले खबरें आई थी कि जोस बटलर एशेज सीरीज से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं.

इंग्लैंड बनाम भारत मैच का दृश्य (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत द्वारा जीत के लिए दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को चौथा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए अब भी 291 रनों की जरूरत है. ENG vs IND 4th Test Day 4: दूसरी पारी में 466 रन बनाने में कामयाब रही टीम इंडिया, इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 368 रन का लक्ष्य

इस बीच इंग्लैंड टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं. भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की टीम में वापसी हो सकती है. अपने बच्चे के जन्म की वजह से जोस बटलर चौथे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन पांचवे मुकाबले में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर दूसरी बार पिता बने हैं. बटलर के घर बेटी ने जन्म लिया है. आईपीएल में जोस बटलर की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर बटलर और उनके परिवार की दो फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके दोनों बच्चे और पत्नी मौजूद हैं.

जोस बटलर की गैरहाजिरी में ओवल टेस्ट में जॉनी बेयरेस्टो ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था. इसके अलावा ओली पोप ने भी टीम में वापसी की. इससे पहले खबरें आई थी कि जोस बटलर एशेज सीरीज से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था  कि क्रिकेट के लिए मैंने बहुत त्याग किया है और फैमिली ने भी काफी त्याग किया है. एक लाइन होती है जिसके बाद आपको लगता है कि बस अब बहुत हो गया, मैं ये नहीं कर सकता. इसके अलावा बटलर ने आईपीएल से अपना नाम पहले ही वापस ले लिया हैं.

चौथे टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में चौथे दिन रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 13ओवर की गेंदबाजी की. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने सात, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः छह-छह ओवर की गेंदबाजी की, लेकिन कोई गेंदबाज एक भी सफलता प्राप्त नहीं कर सका. आज मैच का आखिरी दिन हैं. टीम इंडिया के गेंदबाजों को आज अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और इंग्लैंड की पूरी टीम को जल्द से जल्द आउट करना पड़ेगा.

Share Now

\