IND vs ENG: मैनचेस्टर में घायल शेर की तरह आक्रमण करेंगे अंग्रेज, विराट कोहली को इन खिलाड़ियों के लिए बनाना होगा खास प्लान
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम इग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है. मैच के आखिरी दिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उम्दा कप्तानी की. उन्होंने गेंदबाजी में भी सही समय पर बदलाव किए और वो काफी सटीक साबित हुए. IND vs ENG: विराट के वीरों के कारनामे से पाकिस्तान में भी खुशी की लहर, अंग्रेजों की शिकस्त पर देखें पाक मीडिया का रिएक्शन

इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करें. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड इस सीरीज को 2-2 से खत्म करना चाहेगी. आखिरी टेस्ट में  इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी. कप्तान विराट कोहली को कुछ खिलाड़ियों के लिए खास प्लान तैयार करना होगा.

इन खिलाड़ियों के लिए बनाना होगा खास प्लान-

जो रूट

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले तीनो टेस्ट में शतक लगाया. रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रूट ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. वो सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. ऐसे में आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. जो रूट को जल्दी आउट करने के लिए कप्तान विराट कोहली को कोई खास प्लान बनाना पड़ेगा.

जेम्स एंडरसन

इस सीरीज में जेम्स एंडरसन ने घातक गेंदबाजी की हैं. जेम्स एंडरसन ने 4 टेस्ट मैच में अब तक कुल 15 विकेट चटका चुके हैं. जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं पता हैं. ऐसे में जेम्स एंडरसन के लिए भी कप्तान कोहली को आखिरी टेस्ट के लिए कोई प्लान तैयार करना होगा.

हसीब हमीद

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाज की. हमीद ने दूसरी पारी में 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. उन्होंने टेस्ट करियर में अब तक 4 अर्धशतक लगाए हैं और सभी भारत के ही खिलाफ आए हैं. हमीद का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में भी हमीद टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 6 टेस्ट में 359 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसे में कप्तान कोहली को इनके लिए भी कोई मास्टर प्लान बनाना होगा.