IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में इन भारतीय धुरंधरों पर होगी सबकी नजर, यहां देखें पूरी लिस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया था. राहुल ने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और नॉटिंघम टेस्ट में 84 रन की शानदार पारी खेली और इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार सैकड़ा जड़ा.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का तीसरा मुकाबला बुधवार से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने रविवार को यहां हैडिंग्ले के नेट्स पर ट्रेनिंग शुरू की जिसमें सभी शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे. IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में रोहित शर्मा बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में कपिल देव को छोड़ सकते हैं
दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छे फॉर्म में हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-
केएल राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया था. राहुल ने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और नॉटिंघम टेस्ट में 84 रन की शानदार पारी खेली और इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार सैकड़ा जड़ा. केएल ने लॉर्ड्स टेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई थी. लीड्स टेस्ट में भी सबकी निगाहें केएल राहुल पर होगी.
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी शतक जड़ा था. उसके बाद विराट 49 इंटरनेशनल पारियां खेल चुके हैं, लेकिन शतक लगाने में सफल नहीं हुए. लीड्स टेस्ट में विराट के पास एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने का अच्छा मौका हैं. विराट कोहली ने दोनों टेस्ट में कुल 62 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं.
मोहम्मद सिराज
युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की और 11 विकेट चटकाए. सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट झटके और टीम को जरुरत पड़ने पर मुसीबत से भी बाहर निकाला. सिराज ने अभी सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं लेकिन उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. सिराज ने 7 टेस्ट में 27 विकेट चटकाए हैं. लीड्स टेस्ट में भी सबकी निगाहें मोहम्मद सिराज पर टिकी होंगी.