IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने किया ये बड़ा कारनामा, इन दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों में एक हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं. बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में 1809 और इंग्लैंड में 1575 रन ठोके हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत द्वारा जीत के लिए दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को चौथा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए अब भी 291 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौथे टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. ENG vs IND 4th Test Day 4: शार्दुल ठाकुर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह खास कारनामा करने वाले छठवें खिलाड़ी बनें

विराट कोहली अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों में एक हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं. बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में 1809 और इंग्लैंड में 1575 रन ठोके हैं. दूसरी तरफ, राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में 1376 और ऑस्ट्रेलिया में 1143 रन बनाए हैं. इन दोनों के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 1352 रन बनाए हैं और इंग्लैंड में भी उनके 1000 रन पुरे हो गए हैं.

कप्तान कोहली टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. इसके अलावा बतौर कोहली ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया में 2000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2675), एलन बॉर्डर (2182) और क्लाइव लॉयड (2124) शामिल हैं जो बतौर कप्तान ही साउथ अफ्रीका,इंग्लैंड,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा कर दिखाया हैं.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है. चौथे टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में चौथे दिन रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 13ओवर की गेंदबाजी की. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने सात, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः छह-छह ओवर की गेंदबाजी की, लेकिन कोई गेंदबाज एक भी सफलता प्राप्त नहीं कर सका. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया अच्छी स्थिति में नजर आ रही हैं. चौथा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी.

Share Now

\