IND vs ENG 4th Test: ओवल मैदान पर ऐसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

बता दें कि द ओवल मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं हैं. ये रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट को परेशान कर सकता है. द ओवल मैदान पर भारत पिछले 50 सालों में एक भी टेस्ट नहीं जीता है. टीम इंडिया ने यहां अब तक 13 टेस्ट खेले हैं. टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चौथा टेस्ट लंदन (London) स्थित द ओवल मैदान (The Oval Ground) में दो सितंबर से छह सितंबर के बीच खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया चौथे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा.  ENG vs IND 3rd Test Day 4: लीड्स टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद Joe Root ने कहा- इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया

बता दें कि द ओवल मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं हैं. ये रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट को परेशान कर सकता है. द ओवल मैदान पर भारत पिछले 50 सालों में एक भी टेस्ट नहीं जीता है. टीम इंडिया ने यहां अब तक 13 टेस्ट खेले हैं. टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं. 7 मुकाबले ड्रॉ रहे.

साल 2018 में खेला गया मुकाबला केएल राहुल और ऋषभ पंत के लिए यादगार रहा था. 2018 में हुए टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 86 रन बनाए थे. टीम इंडिया को फिर भी हार का सामना करना पड़ा था.

ओवल मैदान पर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2 शतक जड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक 443 रन बनाए हैं. अन्य कोई भारतीय यहां 2 शतक नहीं लगा सका है. इस मैदान पर सुनील गावस्कर, कपिल देव, विजय मर्चेंट,रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने एक-एक शतक लगाया है. कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया अपना पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा है. पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करे.

Share Now

\