IND vs ENG 3rd Test: तीसरे दिन के लिए रोहित शर्मा ने बनाया स्पेशल प्लान, ऐसे इंग्लैंड पर टीम इंडिया कसेगी शिकंजा

इंग्लैंड टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 133 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेन डकेट के साथ जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट के तीसरे दिन के लिए स्पेशल प्लान बनाया है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली.

इंग्लैंड टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 133 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेन डकेट के साथ जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट के तीसरे दिन के लिए स्पेशल प्लान बनाया है. How To Watch IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को दिखाना होगा जलवा

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन परिवार में इमेरजेंसी की वजह से टेस्ट छोड़ घर लौट गए हैं. ऐसे में तीसरे दिन स्पिन डिपार्टमेंट को संभालने और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसाने की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के कंधो पर होगी. तीसरे दिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती चली जाएगी. ऐसे में यहां स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है.

फील्डरों को बनाना होगा बल्लेबाज पर दवाब

बता दें कि टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन ही अपने दो रिव्यू खत्म कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के फील्डरों को मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दवाब बनाना होगा. टीम इंडिया के फील्डर्स अगर ऐसा करते रहे तो बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके कम मिलेंगे और वह रन बनाने के चक्कर में गलत शॉट खेलकर अपना विकेट दे सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को करना होगा कमाल

राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. हालांकि अब तक राजकोट की पिच अबतक बल्लेबाजों के लिए अनुकुल दिखी है. इस पिच पर रिवर्स स्विंग भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में इन दोनों तेज गेंदबाजों को मैच के तीसरे दिन कमाल करना होगा.

मैच का हाल

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 130.5 ओवर में 445 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 131 रनों की उम्दा पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\