Ind vs Eng 3rd Test 2021: Rishabh Pant के इस रवैये के कारण सहवाग ने उन्हें बताया स्ट्रीट क्रिकेटर, देखें मजेदार वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का भी विकेट पर जमना मुश्किल हो गया है. हाल यह है कि टीम 125 रन पर आठ विकेट गवांकर मैदान में संघर्ष कर रही है. टीम के लिए फिलहाल अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 17 गेंद में 10 और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा तीन गेंद में बिना खाता खोले खेल रहे हैं.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Facebook)

Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का भी विकेट पर जमना मुश्किल हो गया है. हाल यह है कि टीम 125 रन पर आठ विकेट गवांकर मैदान में संघर्ष कर रही है. टीम के लिए फिलहाल अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 17 गेंद में 10 और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) तीन गेंद में बिना खाता खोले खेल रहे हैं. टीम ने मेहमान टीम के उपर खबर लिखे जानें तक 13 रनों की बढ़त बनाई हुई है.

तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय खिलाडियों ने इंग्लिश टीम को पहली पारी में महज 112 रनों पर ढेर कर दिया. मैच के दौरान भारतीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हमेशा की तरह विकेट के पीछे काफी एक्टिव नजर आए और वह मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और बॉलर्स का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए. मैच के दौरान का एक वीडियो भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test 2021: सहवाग ने राहुल गांधी के इस मजाकिया वीडियो के माध्यम से इंग्लिश टीम पर कसा तंज, क्रिकेट जगत में सदियों तक रखा जाएगा याद

इस वीडियो में पंत जैक लीच द्वारा शॉट लगाए जानें के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं और अजीबो गरीब अंदाज में शोरगुल करते हुए भी नजर आ रहे हैं. पंत के इस हाव भाव को देखते हुए सहवाग ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'यह पूरी तरह स्ट्रीट क्रिकेटर है. पंत इतना शोर मचाता है कि बल्लेबाज कन्फ्यूज हो जाते हैं. कौन ऐसा है जो सोचता है कि सिर्फ शोर मचाने से वह विकेटकीपर बन सकता है.'

बात दें कि पंत भारत के किए पहली पारी में बल्ले से बिलकुल फ्लॉप रहे. उन्होंने पहली पारी में आठ गेंदों का सामना करते हुए महज एक रन की पारी खेली. पंत को इंग्लिश कप्तान जोए रूट ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों आउट किया.

Share Now

\