Ind vs Eng 3rd Test 2021: रूट और लीच के सामने फ्लॉप हुए भारतीय सूरमा, 145 रन पर पूरी टीम लौटी पवेलियन

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 145 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए पहली में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 66 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/ICC)

Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 145 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए पहली में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 66 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. शर्मा ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 96वें गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए. भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के उपर 33 रनों की बढ़त हासिल की है.

रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 51 गेंद में दो चौके की मदद से 11, चेतेश्वर पुजारा ने चार गेंद में शून्य, कप्तान विराट कोहली ने 58 गेंद में तीन चौके की मदद से 27, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 25 गेंद में एक चौका की मदद से सात, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने आठ गेंद में एक, वाशिंगटन सुंदर ने 12 गेंद में शून्य, अक्षर पटेल ने दो गेंद में शून्य, रविचंद्रन अश्विन ने 32 गेंद में तीन चौके की मदद से 17, इशांत शर्मा ने 20 गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद 10 और जसप्रीत बुमराह ने 12 गेंद में एक रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test 2021: Rishabh Pant के इस रवैये के कारण सहवाग ने उन्हें बताया स्ट्रीट क्रिकेटर, देखें मजेदार वीडियो

मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए पहली पारी में कप्तान जोए रूट (Joe Root) ने सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. उन्होंने ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. रूट के अलावा जैक लीच ने चार विकेट चटकाए. उन्होंने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को आउट किया. इसके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को गिल के रूप में एक मात्र सफलता प्राप्त हुई.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Score Update: राजकोट में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Toss And Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? राजकोट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Toss Winner Prediction: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\