Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम भारत अपनी पहली पारी में 145 रनों पर ढेर हो गई. भारत की इस दयनीय दुर्दशा में मेहमान टीम के कप्तान जोए रूट (Joe Root) और जैक लीच (Jack Leach) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. रूट ने जहां 6.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए आठ रन खर्च कर पांच विकेट चटकाए. वहीं लीच ने 20 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च कर चार सफलता प्राप्त की.
मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की अबतक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उन्होंने भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत समेत रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही वह साल 1983 के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक मैच की एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं.
बात करें जो रूट के अबतक के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैच खेलते हुए 187 पारियों में 49.85 की एवरेज से 8575 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 20 शतक और 49 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 254 रन है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए इतने ही मुकाबलों की 93 पारियों में 36 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. रूट का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन आठ रन खर्च कर पांच विकेट है.