Ind vs Eng 3rd ODI 2021: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर महज एक वनडे सीरीज हारी है टीम इंडिया, पढ़ें क्या कहते हैं रिकॉर्ड
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला आज पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया अगर आज यह मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो उसका घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सातवीं वनडे सीरीज जीत होगी.
India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला आज पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया अगर आज यह मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो उसका घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सातवीं वनडे सीरीज जीत होगी.
मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को आखिरी बार भारत में साल 1984-85 में हराया था. इस दौरान मेहमान टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था. इसके पश्चात् दोनों टीमों के बीच साल 1992/93 और 2001/02 में भारत में खेली गई छह-छह मैचों की वनडे सीरीज तीन-तीन से बराबर रही थी. टीम इंडिया ने 2005-06 में अपने घर में इंग्लैंड को सात मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd ODI 2021: शार्दुल ठाकुर ने जड़ा सिक्स तो उनका बल्ला चेक करने लगे बेन स्टोक्स, देखें वीडियो
बता दें कि भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अबतक नौ वनडे सीरीज खेले गए हैं. इसमें से भारत ने छह सीरीज जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने एक वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच दो वनडे सीरीज बराबर रही है.