Ind vs Eng 2nd Test 2021: Lords में भारतीय शेरों ने अंग्रेजों को गुरुर तो जरूर तोड़ा मगर अब भी ये है कमजोर कड़ियां, अगले टेस्ट से पहले करना हीग सुधार

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 151 रनों से करारी शिकस्त दी. टीम के लिए तेज गेंदबाजों ने पूरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की.

टीम इंडिया (Photo Credits: IANS)

Ind vs Eng: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 151 रनों से करारी शिकस्त दी. टीम के लिए तेज गेंदबाजों ने पूरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की. दूसरे टेस्ट मुकाबले में 27 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दोनों पारियों में मिलाकर सर्वाधिक आठ सफलता प्राप्त की. इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी उम्दा गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया.

कप्तान विराट कोहली का फॉर्म बना चिंता का विषय:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में भी रनों के लिए जुझते रहे. कोहली को दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली, हालांकि वह बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. उन्होंने पहली पारी में जहां 103 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 42 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में महज 20 रन बनाकर पवेलियन चलते बनें. ऐसे में कप्तान कोहली का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम

मध्यक्रम ने भी किया निराश:

भारत के लिए अबतक दोनों टेस्ट मुकाबलों में सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत दी है, लेकिन मध्यक्रम के फेल होने से भारतीय टीम बड़े लक्ष्य तक पहुंचने में नाकामयाब रही है. लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दें तो पिछले कई मैचों से चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान रहाणे का फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है. वहीं पंत भी इंग्लैंड में अबतक कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं.

रूट का फॉर्म टीम इंडिया के लिए बना सिरदर्द:

विपक्षी टीम के कप्तान जो रूट श्रीलंका दौरे से ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वह इस सीरीज में भी दो शतक और एक अर्धशतक दर्ज जड़ चूके हैं. इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज जहां भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने अबतक घुटने टेकते हुए नजर आए हैं, वहीं रूट ने मैदान में जमकर बल्लेबाजी की है. हाल ये है कि भारतीय गेंदबाज लाख कोशिश के बावजूद अबतक उन्हें रोकने में नाकामयाब रहे हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को रूट के खिलाफ कुछ अहम रणनीति अपनानी होगी जिससे वह उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन की राह दिखा सके.

Share Now

संबंधित खबरें

\