Ind vs Eng 2nd T20 2021: दूसरे T20 मुकाबले में इन 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 मार्च को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मेहमान टीम इंग्लैंड से पहले T20 मुकाबले में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Eng 2nd T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 मार्च को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मेहमान टीम इंग्लैंड से पहले T20 मुकाबले में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को छोड़ भारतीय बल्लेबाज पहले T20 मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से पस्त नजर आए. ऐसे में टीम मैनेजमेंट दूसरे T20 मुकाबले में कुछ बदलाव कर सकती है, जो इस प्रकार हैं-

शिखर धवन की जगह रोहित शर्मा को मिल सकता है प्लेइंग एलेवेन में मौका:

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और केएल राहुल (KL Rahul) पहले T20 मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. राहुल जहां आर्चर की गेंद पर एक रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं धवन 12 गेंद में महज चार रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बनें. ऐसे में दूसरे T20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी हो सकती है. शर्मा केएल राहुल के साथ पारी की शुरुवात करते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में जमकर प्रदर्शन किया है. इसके अलावा राहुल ने आईपीएल 2020 और हाल के दिनों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 2 बार शून्य पर आउट होकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

वाशिंगटन सुंदर की जगह टी नटराजन की प्लेइंग इलेवन में वापसी:

दूसरे T20 मुकाबले में यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन (T. Natarajan) की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. टी नटराजन पहले T20 मुकाबले में चोट की वजह से मैदान में उतर नहीं पाए थे. टीम मैनेजमेंट वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जगह उन्हें टीम में मौका दे सकती है.

बता दें कि पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी थी. इसमें युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का नाम शामिल था. चहल और सुंदर ने जहां क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की, वहीं पटेल को एक विकेट भी नहीं मिला. अक्षर पटेल ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए तीन मैच में 27 विकेट झटके थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट वाशिंगटन सुंदर की जगह टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

NZ vs ENG, 3rd Test Match Day 1 Live Streaming In India: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\