Ind vs Eng 2020-21: BCCI ने की घोषणा, भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में खेले जाएंगे टेस्ट, T20 और वनडे सीरीज, पढ़ें पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ चार मैचों की घरेलु टेस्ट सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई ने गुरुवार यानि आज घरेलू टूर्नामेंट के तारीखों की घोषणा भी कर दी है. दोनों टीमों के बीच सर्वप्रथम टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
Ind vs Eng 2020-21: टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ चार मैचों की घरेलु टेस्ट सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार यानि आज घरेलू टूर्नामेंट के तारीखों की घोषणा भी कर दी है. दोनों टीमों के बीच सर्वप्रथम टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला एवं दूसरा मुकाबला चेन्नई (Chennai) स्थित एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. वहीं तीसरा एवं चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा.
बता दें कि पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच 13 से 17 फरवरी, तीसरा 24 से 28 फरवरी और चौथा टेस्ट मैच चार मार्च से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के समापन के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. T20 सीरीज के सभी मैच सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाएंगे. इस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा. वहीं दूसरा 14 मार्च, तीसरा 16 मार्च, चौथा 18 मार्च और पांचवां एवं आखिरी T20 मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा.
टेस्ट और T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला क्रमशः 26 एवं 28 मार्च को खेला जाएगा.