Ind vs Eng 1st Test Day 4: चौथे दिन का खेल समाप्त, मैच के दौरान बनें ये बड़े रिकॉर्ड
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को 420 रनों का लक्ष्य मिला हुआ है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं.
Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को 420 रनों का लक्ष्य मिला हुआ है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 35 गेंद में तीन चौके की मदद से 15 और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 23 गेंद में एक चौका की मदद से 12 बनाकर नाबाद हैं. मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बनें जो इस प्रकार हैं-
- भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में छह सफलता प्राप्त की. बता दें कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 28वीं बार पांच या पांच से अधिक सफलता प्राप्त की है.
- अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में पारी की पहली ही गेंद पर आउट करने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं.
- रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बॉथम को पीछे छोड़ दिया है. बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में 383 विकेट चटकाए हैं. वहीं अश्विन के नाम अब 386 विकेट हो गए हैं.
- इशांत शर्मा डैन लॉरेंस को पगबाधा करते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. इशांत से पहले इस मुकाम को दिग्गज हरफनमौल कपिल देव (434) और जहीर खान (311) ने हासिल किया था.
- वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 50 प्लस का स्कोर किया था. वहीं उन्होंने भारत में भी अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए 50 प्लस का स्कोर बनाया. इसके साथ ही वह देश के आठवें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने देश और विदेश दोनों जगह पहला टेस्ट मैच खेलते हुए 50 प्लस का स्कोर बनाया है.
- वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए आज पहली पारी में 85 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का यह दूसरा अर्धशतक है.
बता दें कि भारत को चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए अब भी 381 रनों की जरूरत है. टीम के पास नौ विकेट शेष हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. शर्मा 20 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. शर्मा को इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज जैक लीच ने बोल्ड किया.