Ind vs Eng 1st Test Day 3: नॉटिंघम टेस्ट में आज गेम चेंजर साबित हो सकते हैं Rishabh Pant, यहां पढ़ें वजह

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम विपक्षी टीम के सामने चरमरा गई. टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (36) जहां अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए.

ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए (Photo Credits: Instagram/rishabpant)

लंदन, 6 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम विपक्षी टीम के सामने चरमरा गई. टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (36) जहां अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए, वहीं चेतेश्वर पुजारा (4) और कप्तान विराट कोहली (0) विकेट पर पैर जमाते उससे पहले ही इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 104 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पारी संवारने की जिम्मेदारी केएल राहुल और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के कंधो पर आ गई, लेकिन ये जोड़ी कुछ खास करिश्मा दिखा पाती उससे पहले ही रहाणे तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए.

उपरीक्रम के प्रमुख बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैदान में 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने केएल राहुल के साथ मैच रुकने तक टीम को और कोई क्षति नहीं होने दी. तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से शुरू होगा. तीसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले सभी की नजरें युवा विकेटकीपर खिलाड़ी पर टिकी हुई हैं.

यह भी पढ़ें- Anil Kumble का सबसे बड़ा रिकॉर्ड खतरे में, महज एक विकेट चटकाते ही James Anderson बन जाएंगे दुनिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज

दरअसल पंत विकेट पर टिकने के बाद जिस तरीके से बल्लेबाजी करते हैं उस परिस्थिति में वह कुछ ही देर में मैच का रुख मोड़ देते हैं. टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर फिलहाल 58 रन पीछे है. ऐसे में अगर आज पंत कुछ देर विकेट पर टिकने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. भारतीय टीम चाहेगी कि वह तीसरे दिन पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर विपक्षी टीम के सामने एक बड़ा स्कोर रखे. टीम की इस रणनीति में पंत का अहम रोल होगा.

बात करें ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट में अबतक 22 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 1410 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 159 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\