Ind vs Eng 1st Test 2021: चेन्नई में Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, पहली गेंद पर विकेट लेने वाले बनें पहले भारतीय स्पिनर
रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: BCCI)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं. अश्विन ने इंग्लैंड के साथ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को इंग्लैंड की दूसरी की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. अश्विन ने अपनी पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स को स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर विकेट अपने नाम किया.

इससे पहले, इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर बोबी पील ने 1888 में एशेज सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक बैनरमैन का विकेट लिया था.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनें

उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के बेर्ट वोगलर ने पील की उपलब्धि को दोहराया था जब उन्होंने लंदन में इंग्लैंड के टॉप हेवर्ड को पहली ही गेंद पर आउट किया था.