Ind vs Eng 1st T20 Match 2021: यहां पढ़ें T20 फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड के बीच कैसा रहा है अब तक का मुकाबला
टेस्ट सीरीज के सफल समापन के बाद भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार यानी आज से T20 सीरीज की शुरुवात हो रही है. T20 सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 6.30 बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम सात बजे से किया जाएगा.
Ind vs Eng 1st T20 Match 2021: टेस्ट सीरीज के सफल समापन के बाद भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार यानी आज से T20 सीरीज की शुरुवात हो रही है. T20 सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 6.30 बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम सात बजे से किया जाएगा.
बता दें कि दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक 14 बार आमने-सामने हुई हैं. इसमें दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर रहा है. भारत ने जहां मेहमान टीम के खिलाफ सात बार जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड ने भी अबतक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सात बार जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला 19 सितंबर साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 18 रन से शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng T20 Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में बड़े रिकॉर्ड पर विराट कोहली की निगाहें
बता दें कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 218 रन है. भारत ने यह स्कोर साल 2007 T20 वर्ल्ड कप में बनाया था. वहीं इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 200 रन है. इंग्लैंड ने भी यह स्कोर 2007 T20 वर्ल्ड कप में बनाया था.
भारत का पारी में सबसे छोटा स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन है. भारत ने यह स्कोर साल 2011 में कोलकाता में बनाया था. वहीं इंग्लैंड का पारी में सबसे छोटा स्कोर 80 रन है, जो उसने साल 2012 में कोलंबो में बनाया था.
यह भी पढ़ें- India vs England 1st T20 2021 Live Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आखिरी इंटरनेशनल T20 मुकाबला आठ जुलाई साल 2018 में ब्रिस्टल में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त देते हुए 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था.