Ind vs Eng 1st ODI 2021: इयोन मोर्गन ने जीता टॉस, टीम इंडिया को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा.
India vs England 1st ODI Match 2021: भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई जहां इयोन मोर्गन कर रहे हैं, वहीं टीम इंडिया की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है.
बता दें कि वनडे श्रृंखला से पहले दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट और पांच मैचों की T20 सीरीज खेली गई थी. टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने जहां 3-1 से अपने नाम किया, वहीं T20 सीरीज पर 3-2 से अपना कब्जा जमाया.
यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of India vs England 1st ODI 2021: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
गौरतलब हो कि जून 2019 के बाद यह पहला मौका है जब भारत और इंग्लैंड की टीम वनडे मैच के लिए मैदान में उतर रही है. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से शिकस्त दी थी.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टॉम करन, मोईन अली, आदिल रशीद और मार्क वुड.