हैमिल्टन: भारत (India) ने मंगलवार को यहां सेडॉन पार्क (Seddon Park) में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women's Cricket World Cup) लीग मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) पर 110 रन से जीत दर्ज की. इस जीत ने भारत को तीन जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचने में मदद की. इस बीच टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज का मौजूदा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में संघर्ष जारी है. IND vs BAN Women’s World Cup 2022: भारत ने बांग्लोदश को 110 रनों से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार
मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अहम लीग मैच में मिताली राज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. इस तरह गोल्डन डक पर आउट होकर मिताली राज ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करावा लिया है. मिताली राज वनडे क्रिकेट में सातवीं बार बिना खाता खोले आउट हुईं हैं. वैसे, मिताली दूसरी बार पहली गेंद पर आउट हुईं हैं. इससे पहले 2017 महिला वर्ल्ड कप में मिताली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुईं थीं.
Only the 7th duck, and only the 2nd ever time out for a first-ball zero in Mithali Raj's 23-year-old ODI career. #CWC22
— Vinayakk (@vinayakkm) March 22, 2022
बता दें कि महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में मिताली राज पहली कप्तान बन गई हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप मैच में दो बार बिना खाता खोले आउट हुईं हैं. मिताली राज वर्ल्ड कप में गोल्डन डक पर आउट होने वाली एकमात्र भारतीय कप्तान भी बन गई हैं.
मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिताली क्रमश: 5 और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली राज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन की उम्दा पारी खेली थीं.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 110 रन के विशाल अंतर से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस जीत ने भारत को तीन जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचने में मदद की. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका प्लस 0.768 नेट रन रेट है, यदि कई टीमें समान बिंदुओं पर अपना कार्य पूरा करती हैं, तो भारत को सेमीफाइनल में नॉकआउट बनाने में मदद कर सकता है. टीम इंडिया को 27 मार्च को क्राइस्टचर्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच किसी भी हालत में जीतना होगा.