IND vs BAN U19 World Cup 2022, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और बांग्लादेश की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा. दोनों के बीच मैच एंटीगा में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है हालांकि शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है. शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

टीम इंडिया और बांग्लादेश (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: कोरोना (Corona) संक्रमण से प्रभावित टीम इंडिया (Team India) अपने मुख्य खिलाड़ियों की वापसी से मजबूत होगी. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज महामुकाबला खेला जाएगा. रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन टीम का इरादा शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के तीसरे क्वार्टरफाइनल में गत चैम्पियन बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने का होगा. टीम इंडिया के आधा दर्जन खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. IND vs IRE, U19 World Cup 2022: टीम इंडिया ने आयरलैंड को 174 रनों से दी करारी शिकस्त, क्वार्टर फाइनल में बनाई अपनी जगह

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां यश धुल के हाथों में है. वहीं, बांग्लादेश की अगुवाई टिम टेक्टर कर रहे हैं. स रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज निशांत सिंधू ने नियमित कप्तान यश धुल की अनुपस्थिति में टीम की शानदार अगुआई की. टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और शेख रशीद दोनों टीम के लिये महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे.

अंडर 19 क्रिकेट में टीम इंडिया ने अपने पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से शिकस्त दी थी. वहीं दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने आयरलैंड को 174 रन के भारी अंतर से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने यूगांडा को 326 रन के भारी अंतर से मात दी थीं.

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा. दोनों के बीच मैच एंटीगा में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है हालांकि शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है. शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

टीम इंडिया-बांग्लादेश हेड टू हेड

अंडर 19 क्रिकेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीमें अब तक पांच वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम इंडिया ने तीन मैच जीते हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम एक मैच ही जीत पाई है. वहीं एक मैच नहीं हो सका.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत अंडर-19: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे, रवि कुमार, गर्व सांगवान, आराध्या यादव, विक्की ओस्तवाल.

बांग्लादेश अंडर-19:  रकीबुल हसन (कप्तान), अब्दुल्लाह अल मामुन, अरीफुल इस्लाम, मोहम्मद फहीम, महफिजुल इस्लाम, रिपोन मोंडोल, नईमुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, प्रांतिक नवरोज नाबिल, ऐच मोलाह, अहिकुर जमन.

Share Now

संबंधित खबरें

Team India Records: पाकिस्तान का छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ये खास कारनामा करने वाली बनी विश्व की पहली टीम

Team India Stats In T20I 2024: इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन, यहां देखें सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का शानदार आंकड़े

IND vs SA 4th T20I 2024 Records: टीम इंडिया ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर रिकार्ड्स की झड़ी लगाई, तिलक वर्मा और संजू सैमसन की शतकीय पारियों ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND Beat SA, 4th T20I Match Scorecard: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से दी करारी शिकस्त, अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\