IND vs BAN Test Series: मीरपुर टेस्ट में विराट कोहली-चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, देखें आंकड़े

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. इसी के साथ विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं.

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया को मीरपुर में हुए इस मैच में मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने यादगार जीत दिलाई. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच भी चटोग्राम में 188 रनों से जीता था और आज इस जीत के साथ 2-0 से बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया. ICC WTC 2021-2023: डब्लूटीसी में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

इस मैच में टीम इंडिया के शीर्ष दो बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए लेकिन फिर भी दोनों ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर केवल 25 और चेतेश्वर पुजारा 30 रन ही बना सके. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली दोनों के लिए यह 20वां मौका था जब वह टीम इंडिया की विदेशी टेस्ट जीत में शामिल थे. इतने ही मैचों में सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण भी टीम इंडिया की विदेश में टेस्ट जीत का हिस्सा रहे थे.

टीम इंडिया की सबसे ज्यादा टेस्ट जीत का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ी (विदेश में)

राहुल द्रविड़- 24

ईशांत शर्मा- 21

विराट कोहली- 20

चेतेश्वर पुजारा- 20

सचिन तेंदुलकर- 20

वीवीएस लक्ष्मण- 20

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने करीब 47 महीने यानी लगभग 4 साल बाद अपना टेस्ट शतक ठोका. पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में 92 और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने इस जीत के साथ साल 2022 में अपना सफर खत्म किया.

अब नए साल यानी 2023 में टीम इंडिया 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से अपना अभियान शुरू करेगी. अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. विराट कोहली ने टी20 और वनडे में तो लय हासिल कर ली है अब टेस्ट में उनकी एक बेहतरीन पारी का बेसब्री से इंतजार है.

Share Now

संबंधित खबरें

AFG U19 vs BAN U19, 3rd Match Asia Cup 2025 Live Streaming In India: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच आज खेला रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

Bangladesh Elections 2026: 12 फरवरी को होगा बांग्लादेश चुनाव, शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद पहली राष्ट्रीय परीक्षा; भारत पर क्या होगा असर

\