IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के कोच एलन डोनाल्ड ने 25 साल बाद राहुल द्रविड़ से मांगी माफी, पुराने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
Photo Credits: Twitter

मुंबई: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. उस बीच बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से 25 साल पुराने एक विवाद में माफी मांग रहे हैं. दरअसल, एक मैच के दौरान एलन डोनाल्ड ने मैदान पर राहुल द्रविड़ को अपशब्द कहे थे. यह पूरा वाक्या साल 1997 का है.

साउथ अफ्रीक के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. इस गेंदबाज अपनी गति से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. इसके अलावा एलन डोनाल्ड मैदान पर जुबानी जंग के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं राहुल द्रविड़ भारत के महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी 90 के दशक में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं और इस समय कोचिंग की भूमिका में हैं.

बता दें कि एलन डोनाल्ड जहां अपने आक्रामक अंदाज के लिए फेमस रहे तो वहीं राहुल द्रविड़ की गिनती शांत और संयम वाले खिलाड़ियों में होती है. ऐसे में 1997 में एक मैच में जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो उस समय दक्षिण अफ्रीक के तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने राहुल द्रविड़ को कुछ अपशब्द कहे थे. 25 साल बाद अब उसी विवाद को याद करते डोनाल्ड ने हुए राहुल द्रविड़ से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और साथ ही उनके साथ डिनर करने की इच्छा भी जताई है.

भारत-बांग्लादेश सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में डोनाल्ड ने कहा कि उन्होंने सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी से परेशान होकर सीमा लांघ दी थी. एलन डोनाल्ड ने कहा कि डरबन में ये घटना हुई थी, लेकिन मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. हालांकि, मेरे दिल में राहुल द्रविड़ के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. इसके साथ ही एलन डोनाल्ड ने कहा कि मैं राहुल द्रविड़ के साथ बाहर जाकर कुछ समय बिताना चाहता हूं. उस दिन जो हुआ उसके लिए सॉरी कहना चाहता हूं.