T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) 47 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही सुपर-8 के पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए एक कदम आगे बढ़ा लिया हैं. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-1 में टॉप पर काबिज है. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ खेला जाएगा.
अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. वहीं, बांग्लादेश की सुपर-8 राउंड में हार से शुरुआत हुई. बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में डीएलएस नियम के तहत 28 रन से हराया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच टक्कर जोरदार होने की उम्मीद है. India Tour Of South Africa 2024 Schedule: नवम्बर में टीम इंडिया करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा, टी20 सीरीज के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और बांग्लादेश ने एक मैच में बाजी मारी है. ऐसे में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. लेकिन, बांग्लादेश उलटफेर का दम रखती है और रोहित शर्मा की टीम इंडिया ये बात जानती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद महज 1 दिन बाद ही टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ उतरना है. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. इन दोनों को टूर्नामेंट में कई मौकों पर अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. इन दोनों ने ही लगातार बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकामी हाथ आई.
इंट्स टेबल में टॉप पर टीम इंडिया
बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब सुपर-8 में भी टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 47 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है.
टीम इंडिया ग्रुप-1 का हिस्सा है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. अब टीम इंडिया 22 जून को अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ एंटीगुवा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलेगी.
दोनों टीमों की संभावित इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.