IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Score: अपने टेस्ट करियर में चेतेश्वर पुजारा ने पहली बार किया ये काम, ठोका स्पेशल सेंचुरी

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. पहले शुभमन गिल का शतक आया और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक पूरा कर लिया.

Photo Credits: BCCI/Twitter

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में जबरदस्त पकड़ बना ली है और जीत अब बस कुछ ही दूर नजर आ रही है. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास मौका था कि वो बांग्लादेश को फॉलोआन दे सकती थी, लेकिन कप्तान केएल राहुल ने फिर से बल्लेबाजी का ही फैसला किया.

इसका फायदा ये हुआ कि टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़ा.पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक जड़ा और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी बेहतरीन सेंचुरी लगाई. दोनों खिलाड़ियों के लिए ये शतक कुछ खास रहा. जैसे ही चेतेश्वर पुजारा का शतक पूरा हुआ, कप्तान केएल राहुल ने पारी भी घोषित कर दी. अब बांग्लादेश को ये मैच जीतने के लिए 513 रन बनाने होंगे. IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Score: बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, आर अश्विन और अनिल कुंबले का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अब तक के अपने टेस्ट करियर का ये सबसे तेज शतक जड़ा है. आज पुजारा ने अपना शतक पूरा करने के लिए 130 गेंदों का सामना किया. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 13 चौके लगाए, हालांकि उनके बल्ले से छक्का एक भी नहीं आया. चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का ये 19वां शतक है.

चेतेश्वर पुजारा ने तीन साल बाद जड़ा टेस्ट शतक

चेतेश्वर पुजारा का ये शतक करीब तीन साल बाद आया है. इससे पहले पुजारा ने साल 2019 में 193 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेली थी. वहीं इससे पहले पुजारा ने 146 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे तेज शतक लगाया था. इस तरह से उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई.

टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 258 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा. बांग्लादेश को ये मुकाबला जीतने के लिए 512 रन बनाने होंगे. इस बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश को अभी भी जीत के लिए 483 रनों की जरूरत हैं.

Share Now

\