IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Score: बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने पहली पारी में झटके 5 विकेट, अपने नाम दर्ज की ये बड़ी उपलब्धि

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तीसरे दिन का खेल जारी हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.

Photo Credits: BCCI/Twitter

मुंबई: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तीसरे दिन का खेल जारी हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया ने फॉलो ऑन नहीं दिया. बांग्लादेश तरफ से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.

बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कुलदीप यादव ने 16 ओवरों में 40 रन देकर 6 मेडन ओवर निकाले. इसी के साथ कुलदीप यादव तीसरी बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. IPL Auction 2023: आईपीएल के हर सीजन में ये दिग्गज खिलाड़ी बिके सबसे महंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

कुलदीप यादव ने बांग्लादेश से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत में यह कमाल दिखा चुके हैं. कुलदीप ने कम मुकाबलों में ही खुद को बेहतर साबित किया है. कुलदीप यादव ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान मुशफिकुर रहमान को 28 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. कुलदीप ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का भी विकेट लिया. इनके साथ-साथ कुलदीप यादव ने तैजुल इस्लाम, नुरुल हसन और इबादत हुसैन को आउट किया. कुलदीप ने इस तरह अपने 5 विकेट पूरे किए.

बता दें कि तीसरे दिन लंच तक टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 20 रन पर नाबाद हैं वहीं शुभमन गिल 15 रन बनाकर राहुल का साथ निभा रहे हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 290 रन की हो गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\