IND vs AUS, WTC Final 2023: विराट कोहली बनाम पैट कमिंस और रविंद्र जडेजा जडेजा बनाम स्टीव स्मिथ, कांटे की होगी टक्कर, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
ICC WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ कांटे की टक्कर देखने को मिल सकते हैं.
मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच कांटे की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला बुधवार यानी 7 जून से लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए परिस्थितियां बिलकुल अलग होंगी. वहीं दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ और नाथन लियोन जैसा धुरंधर स्पिनर शामिल हैं. वहीं टीम इंडिया मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरेगी और टीम के पास रविंद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे दिग्गज आलराउंडर मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है. Yash Dayal Controversial Post: विवादों में फंसे गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज यश दयाल, सोशल मीडिया पर शेयर की लव जिहाद का पोस्ट, डिलीट कर मांगी माफी
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर Vs मिचेल स्टार्क
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया का संभावित टॉप ऑर्डर कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के रूप में होगा. इन पांचों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क अब तक रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट नहीं कर पाए हैं, जबकि विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे का मिचेल स्टार्क के खिलाफ संयुक्त औसत 77.8 का है.
स्टीव स्मिथ Vs आर अश्विन
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में साल 2020 तक स्टीव स्मिथ, टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन के खिलाफ 116 की औसत से रन बटोरे थे और इस दौरान स्टीव स्मिथ महज 3 बार ही आउट हुए थे. इसके बाद से आर ये बाज़ी पलट गई. आर अश्विन ने साल 2020 के बाद से स्टीव स्मिथ को 11 पारियों में 5 बार आउट किया है. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 17.2 की औसत से रन बनाए हैं और हर 39वीं गेंद पर विकेट गंवाया है.
रविंद्र जेडजा Vs मार्नस लाबुशेन
इसी साल भारत में फरवरी-मार्च में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को 8 पारियों में 4 बार पवेलियन भेजा था. इस दौरान मार्नस लाबुशेन की बल्लेबाजी औसत महज 16 का रहा था. वहीं अब तक ओवरऑल रविंद्र जडेजा ने 11 टेस्ट पारियों में मार्नस लाबुशेन को 5 बार पवेलियन की राह दिखाई है.
भारतीय स्पिनर्स और उमेश यादव Vs डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भारतीय स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के खिलाफ काफी असहज नजर आए हैं. आर अश्विन के खिलाफ डेविड वॉर्नर महज 17.63 की औसत से रन बनाते हैं और 38वीं गेंद पर अपना विकेट दे बैठते हैं. वहीं रविंद्र जडेजा के खिलाफ डेविड वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 14.75 का रहा है. इस दौरान डेविड वार्नर ने हर 22वीं गेंद पर अपना विकेट दे दिया है.
इसके अलावा टीम इंडिया तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव के खिलाफ डेविड वॉर्नर उम्दा लय में नजर आते हैं. उमेश यादव के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 113 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हैं, लेकिन उमेश यादव ने 26वीं गेंद पर डेविड वॉर्नर का विकेट लिया है. उमेश यादव अब तक डेविड वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में 6 बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं.
इंडियन मिडिल ऑर्डर Vs पैट कमिंस
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में इंडियन मिडिल ऑर्डर में संभवत: विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे शामिल होंगे. साल 2020 से तीनों ही बल्लेबाजों का पैट कमिंस के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. साल 2020 से विराट कोहली ने पैट कमिंस के खिलाफ 28, चेतेश्वर पुजारा ने 25 और अजिंक्य रहाणे ने 24 की औसत से रन बटोरे हैं.