IND vs AUS, WTC Final 2023: फाइनल मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
Team India (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बुधवार यानी सात जून से खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस महा मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में रहेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी.

भारत 2021-23 के डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में दूसरे पायदान पर था. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल भी हुए हैं. जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी इस मैच में नजर नहीं आएंगे. ICC WTC Final 2023, IND vs AUS: मोहम्मद शमी-सिराज से रविंद्र जडेजा-आर अश्विन तक, यहां जानें ओवल में कैसा है टीम इंडिया के गेंदबाजों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरूआत

बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगे. ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरूआत करते नजर आ सकते हैं. 'द ओवल' के मैदान पर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में शतक भी जड़ चुके हैं. शुभमन गिल साल 2021 के डब्लूटीसी फाइनल में भी टीम का हिस्सा थे. शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं.

ऐसा हो सकता है टीम का मध्यक्रम

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा अभी चल रहे काउंटी चैंपियनशिप सीजन में जमकर रन बना रहे हैं और वह पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड में ही हैं. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन किया था. अजिंक्य रहाणे को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में रखा गया है. चेतेश्वर पुजारा नंबर-3, विराट कोहली नंबर-4 और अजिंक्य रहाणे नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

विकेटकीपर को लेकर चल रही है कड़ी टक्कर

विकेटकीपर की जगह को लेकर केएस भरत और ईशान किशन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. वहीं, ईशान किशन अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनका आईपीएल 2023 अच्छा गया है.

इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा का सातवें स्थान पर खेलना तय माना जा रहा है. वह इस समय गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आठवें पायदान के लिए अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के बीच टक्कर देखने को मिल रही है.

3 तेज गेंदबाज आ सकते हैं नजर

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ उमेश यादव और जयदेव उनादकट में किसी एक को मौका मिल सकता है. उमेश यादव के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है. चोटिल होने की वजह से जयदेव उनादकट आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए थे. उमेश की तेज गेंदबाजी ओवल की पिचों पर कारगर उपयोगी हो सकती है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.