IND vs AUS Test Series: उमेश यादव ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इमरान खान और वसीम अकरम को छोड़ा पीछे
उमेश यादव (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला भले ही टीम इंडिया हार गई हो, लेकिन इस बीच उमेश यादव (Umesh Yadav) नए स्टार बनकर उभरे हैं. जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) जैसे बल्लेबाज एक एक रन के लिए तरस रहे थे, उसी वक्त उमेश यादव ने क्रीज पर आकर एक एक कर दो आसमानी छक्के लगाए और मैच में जान फूंक दी.

इसके बाद जब मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया विकेट के लिए जूझ रही थी, तब उमेश यादव ने लगातार दो विकेट निकाल कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया और कुछ ही देर में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त हो गई. इस बीच उमेश यादव ने अपने घर यानी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में 100 विकेट तो पूरे किए ही साथ ही पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार किए जान वाले इमरान खान और वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया है. WTC Final Scenario: इंदौर टेस्ट जीतकर डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें; अंकतालिका पर एक नजर

उमेश यादव का एशिया में तीसरे नंबर का बेहतर स्ट्राइक रेट

इस बीच बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान और वसीम अकरम को भी पीछे कर दिया है. दरअसल एशिया में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस नंबर एक पर हैं. वकार यूनिस का स्ट्राइक रेट 38.2 का है, वहीं दूसरे नंबर पर शोएब अख्तर हैं, उनका स्ट्राइक रेट 44.5 का है. इसके बाद तीसरे नंबर उमेश यादव हैं. उमेश यादव का स्ट्राइक रेट 47.5 का हैं. वहीं इमरान खान की बात की जाए तो उनका स्ट्राइक रेट 48 से ज्यादा का है और वसीम अकरम का तो 50 से भी ज्यादा का है.

इसके अलावा पहले दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बल्ले से 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 17 रन की तेज पारी खेली. उमेश यादव की यह पारी उनके लिए बहुत खास रही क्योंकि उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया हैं. उमेश के दो छक्के लगाते के साथ ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के हो गए. भारत के लिए इतने ही छक्के विराट कोहली ने भी टेस्ट में लगाए हैं. वहीं युवराज सिंह और रवि शास्त्री के नाम क्रमश: 22-22 छक्के दर्ज हैं.