IND vs AUS ODI Series 2023: जल्द हो सकता हैं ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इन दिग्गजों को मिल सकता हैं मौका

एशिया कप के लिए जिस टीम का एलान हुआ है, लगभग वही टीम वर्ल्ड कप के लिए भी चुनी गई है. एशिया कप में सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर किसी खिलाड़ी को आराम दिया गया तो ही बदलाव हो सकता हैं. जहां एक ओर ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए जरूरी है, वहीं कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो जाए.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

IND vs AUS ODI Series: फिलहाल टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में व्यस्त है. टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और 17 सितंबर को फाइनल खेलने की तैयारी भी शुरू हो गई है. फाइनल से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ सुपर 4 का आखिरी मैच भी खेलना हैं. इस मुकाबले में बैंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

इस बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है. इस सीरीज के लिए स्क्वाड अभी तय नहीं है. जल्द ही इसके लिए टीम इंडिया का एलान किया जा सकता है. Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में रविंद्र जडेजा बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड्स, यहां देखें आंकड़ें

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी तीन वनडे मैचों की सीरीज

बता दें कि आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले 22 सितंबर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम इंडिया के पास ये आखिरी मौका होगा. एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा और 22 सितंबर से इस सीरीज का आगाज होगा. ऐसे में इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का एलान कर सकती है.

एशिया कप के लिए जिस टीम का एलान हुआ है, लगभग वही टीम वर्ल्ड कप के लिए भी चुनी गई है. एशिया कप में सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर किसी खिलाड़ी को आराम दिया गया तो ही बदलाव हो सकता हैं. जहां एक ओर ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए जरूरी है, वहीं कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो जाए. देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की तरफ से इसके लिए कब टीम का एलान किया जाएगा और पूरा स्क्वाड क्या होगा.

वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Share Now

Tags

Afghanistan Asia Cup Asia Cup 2023 Australia Babar Azam bangladesh BCCI David Warner hardik pandya ICC ODI World Cup ICC ODI World Cup 2023 Jasprit Bumrah KL Rahul Kuldeep Yadav Nepal ODI Series ODI Series 2023 Pakistan Ravindra Jadeja Rohit Sharma Shreyas Iyer Sri Lanka Steve Smith Team India Team India and Pakistan Team India vs Afghanistan Team India vs Australia Team India vs Bangladesh Team India vs Nepal Team India vs Pakistan Team India vs Sri Lanka Virat Kohli अफगानिस्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 एशिया कप एशिया कप 2023 ऑस्ट्रेलिया कुलदीप यादव केएल राहुल जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया टीम इंडिया और अफगानिस्तान फैन्स टीम इंडिया और नेपाल टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम इंडिया और बांग्लादेश टीम इंडिया और श्रीलंका टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया बनाम नेपाल टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश टीम इंडिया बनाम श्रीलंका डेविड वार्नर नेपाल पाकिस्तान बांग्लादेश बाबर आजम बीसीसीआई रविंद्र जडेजा रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा वनडे सीरीज वनडे सीरीज 2023 विराट कोहली श्रीलंका श्रेयस अय्यर स्टीव स्मिथ हार्दिक पांड्या

\