IND vs AUS ODI Series 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर खेली हैं अब तक 11 वनडे सीरीज, जानें किस टीम का पड़ला भारी
IND vs AUS (Photo Credit: BCCI/X)

मुंबई: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सिंतबर को खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें मोहाली (Mohali) में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है. पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में नजर आने वाली है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. IND vs AUS 1st ODI Stats And Record Preview: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, कल के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

दोनों टीमों के बीच अभी तक वनडे इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है. हालांकि, भारतीय सरजमी पर खेलने पर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में भी फर्क पड़ता है और टीम इंडिया कुछ समय से भारी पड़ती नजर आती है.

भारत में ऑस्ट्रेलिया का वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत में इन दोनों टीमों के बीच खेले गुए 67 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 32 मुकाबले जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने 30 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 5 मैचों के कोई परिणा नहीं निकल सके.

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक भारतीय सरजमीं पर 11 वनडे सीरीज खेली हैं. इन दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 1984 और आखिरी वनडे सीरीज 2023 की शुरुआत में खेली गई थी. टीम इंडिया ने साल 2020 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीती है. खास बात ये है कि इन दोनों टीमों के बीच हुई पिछली चार वनडे सीरीज में से टीम इंडिया तीन सीरीज गंवा चुकी है.

भारतीय सरजमीं पर खेली गई कुल 11 वनडे सीरीज में से ऑस्ट्रेलिया ने 6 वनडे सीरीज अपने नाम किए हैं, जबकि टीम इंडिया ने 5 वनडे सीरीज जीती हैं. इन दोनों के बीच कुल मिलाकर अब तक 14 वनडे सीरीज हुई हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 वनडे सीरीज जीती हैं. जबकि टीम इंडिया ने 6 वनडे इंटरनेशनल सीरीज पर कब्ज़ा किया हैं. ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच हुई 3 वनडे सीरीज में से ऑस्ट्रेलिया ने 2 और टीम इंडिया ने 1 वनडे सीरीज जीती है.

2023 की शुरुआत में खेली गई वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती थी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज 2019-20 में 2-1 से जीती थी. उसके बाद से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे सीरीज गंवा चुकी है. 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में 2-1 से हारने के बाद टीम इंडिया ने 2023 में अपने घर में भी कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से गंवाई थी.

पिछले 10 सालों में भारतीय सरजमीं पर इन दोनों टीमों के बीच 5 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे सीरीज जीती हैं जबकि टीम इंडिया ने दो वनडे सीरीज जीती हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को उसके घर में 2013 और 2017 में लगातार दो वनडे सीरीज में मात दी. हालांकि टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए साल 2019 में 3-2 और 2020 में 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की. साल 2023 में फिर से ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मोहाली के रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में करीब 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भारी नजर आया है. दरअसल, दोनों टीमों ने 5 वनडे मैच मोहाली के इस मैदान पर खेला है, जिसमें टीम इंडिया ने महज 1 मुकाबला जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने कुल 4 वनडे अपने नाम किए है. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की जीत इतनी आसान नहीं होने वाली हैं. टीम इंडिया लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.