Ind vs Aus: विराट कोहली जिस टेस्ट मैच में खेलेंगे उस मैच की टिकट मांग बढ़ी

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के टिकटों की मांग बढ़ गई है. सीरीज का यह पहला टेस्ट मैच दिन-रात प्रारूप का होगा और एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह वो इकलौता टेस्ट मैच है जिसमें विराट कोहली खेलेंगे.

Ind vs Aus: विराट कोहली जिस टेस्ट मैच में खेलेंगे उस मैच की टिकट मांग बढ़ी
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/ICC)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के टिकटों की मांग बढ़ गई है. सीरीज का यह पहला टेस्ट मैच दिन-रात प्रारूप का होगा और एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह वो इकलौता टेस्ट मैच है जिसमें विराट कोहली खेलेंगे. पहले टेस्ट मैच के बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे. मेलबर्न स्थित कैफे मालिक अंगद सिंह ओबरॉय जो भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक ग्रुप स्वामी आर्मी को चलाते हैं, वह टिकट बांट रहे हैं और ग्रुप में टिकटों की मांग पहले टेस्ट मैच के लिए काफी ज्यादा है.

सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने ओबरॉय के हवाले से लिखा है, "दिन-रात टेस्ट मैच को लेकर काफी दिलचस्पी है क्योंकि हमसे टिकटों काफी मांग हो रही है. इसलिए मांग तो निश्चित तौर पर है, लेकिन बात यह है कि सभी लोजिस्टिक्स और टिकटिंग का काम एक साथ हो सकता है." उन्होंने कहा, "नंबरों को लेकर हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया से चर्चा कर रहे हैं. वह थोड़े बहुत सकारात्मक दिखे हैं संख्या 25,000 से ज्यादा जा सकती है, लेकिन कौन जानता है?"

यह भी पढ़ें- IND vs AUS Test Series 2020-21: एडिलेड टेस्ट के बाद घर लौटेंगे कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा को मिला टीम इंडिया में मौका

ओबरॉय ने कोविड-19 के कारण यातायात संबंधी पाबंदियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "हमने कुछ सौ के साथ शुरुआत की थी, यह देखने के लिए कि देखते हैं क्या होता है. जाहिर सी बात है कि राज्यों और देशों के बीच यातायत संबंधी पाबंदियों के साथ थोड़ा बहुत समझौता किया गया है."

कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे और बाकी के तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. पहला टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच के लिए स्टेडियम की तादाद से आधी संख्या यानी 27,000 प्रशंसकों को ही स्टेडियम में आने की मंजूरी दी गई है.


संबंधित खबरें

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर जोड़ें 141 रन, ऑस्ट्रेलिया पर हासिल की 145 रनों की बढ़त, यहां देखें मैच के दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

IND vs AUS: भारत का कप्तान बनना आसान नहीं, युवाओं को करनी होगी कड़ी मेहनत; रोहित शर्मा

PM Modi Diamond Gift Price: पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को गिफ्ट किया था 2 लाख रुपये से कम का डायमंड, लैब में बना था वो हीरा!

VIDEO: फॉर्च्यूनर के बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट! दरवाजे से चिपक बनाई रील, पुलिस ने ठोंका 33,000 का जुर्माना

\