IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024 Live Streaming: इस दिन से शुरू होगी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए Live मुकाबले का लुफ्त
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रहीं हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बेहद जबरदस्त होने की पूरी संभावना है. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. दरअसस, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 4-0 से हराना होगा.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे. Virat Kohli Vs Australian Bowlers In Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रहीं हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बेहद जबरदस्त होने की पूरी संभावना है. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. दरअसस, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 4-0 से हराना होगा. ऐसे में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 1-0 से करना चाहेगी. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद कम नजर आ रहीं हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम को कमान संभाल सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज कब, कहां और कैसे देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा, फैंस इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर भी देख सकते हैं. इस सीरीज के मैच की टाइमिंग को लेकर कई फैंस काफी दुविधा में हैं. सीरीज के पहले दो मुकाबलों की टाइमिंग अलग-अलग है. वहीं, तीन टेस्ट मैचों के शुरू होने का समय समान है. हालांकि सभी मैचों का लुफ्त उठाने के लिए फैंस को सुबह जल्दी उठना होगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ (भारतीय समयानुसार 7:50 AM)
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (भारतीय समयानुसार 9:30 AM)
तीसरा टेस्ट- 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन (भारतीय समयानुसार 5:50 AM)
चौथा टेस्ट- 26-30 दिसंबर, मेलबर्न (भारतीय समयानुसार 5:00 AM)
पांचवां टेस्ट- 2-7 जनवरी, सिडनी (भारतीय समयानुसार 5:00 AM).
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.