नई दिल्ली, 22 जनवरी: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में इतिहास रचने वाली टीम इंडिया (Team India) की क्रिकेट जगत में जमकर प्रसंशा हो रही है. भारतीय खिलाड़ी बीते गुरुवार को जब मुंबई एअरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया. वहीं कप्तान रहाणे का मुंबई स्थित उनके घर पर उनके चाहने वालों ने फूलों की वर्षा के साथ उनका रेड कारपेट पर स्वागत किया. रहाणे के स्वागत में इस दौरान उनके चाहने वाले क्रिकेट फैंस खास केक लेकर आए थे, लेकिन कप्तान ने उसे काटने से मना कर दिया.
दरअसल क्रिकेट फैंस रहाणे के स्वागत में जो केक लेकर आए थे उसपर कंगारू बना हुआ था जो ऑस्ट्रेलिया की हार को दिखाने के लिए बनवाया गया था लेकिन रहाणे ने बड़ी विनम्रता के साथ इसे काटने से मना कर दिया और इसे वहां उपस्थित लोगों में बांटने के लिए कह दिया. विरोधी टीम के प्रति रहाणे की यह दरियादिली देख उनकी खूब प्रसंशा हो रही है. रहाणे के इस खेल भावना को देख एक बार फिर साबित हो गया है कि क्यों क्रिकेट को 'द जेंटलमैन' गेम कहा जाता है.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब रहाणे ने विरोधी टीम के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है. इससे पहले पड़ोसी देश अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम जब पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी उस वक्त भी रहाणे ने खेल भावना दिखाते हुए हारे हुए अफगान खिलाड़ियों को लेकर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई थी. रहाणे के इस खेल भावना को देख उनकी क्रिकेट जगत में खूब प्रसंशा हुई थी.