IND vs AUS 5th T20 Head To Head: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

अब सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला कल यानी 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज को जीत के साथ खत्म करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापस जाते-जाते एक और मैच जीतना चाहेगी. IND vs AUS 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

कब और कहां खेला जाएगा आखिरी टी20 मुकाबला

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच 3 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यहां छोटी बाउंड्री है और विकेट भी फ्लैट ही होता है. ऐसे में फैंस को एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 क्रिकेट में 30 मैच खेले घए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. टीम इंडिया ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 मैच जीत मिली हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 22 सितंबर 2007 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 15 रन से जीता था. वहीं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच 25 सितंबर 2022 को खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट जीता था.

टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं. यानी घर में टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं. टीम इंडिया का पलड़ा टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी रहा है. टीम इंडिया 5-2 से आगे है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 10 टी20 सीरीज में से 5 सीरीज जीती हैं, जबकि 2 टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं. वहीं इन दोनों टीमों ने 3 सीरीज ड्रॉ खेली हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022-2 में हुई आखिरी टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. ऋतुराज गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, दीपर चाहर.

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन.