IND vs AUS 4th Test 2021: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद Rahul Dravid की जमकर हो रही है प्रसंशा, जानें क्या है पूरा मामला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जितने के बाद टीम इंडिया की चारो तरफ जमकर प्रसंशा हो रही है. टीम के लिए चौथे टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर ने जहां चौथे टेस्ट मैच में चार विकेट चटकाए, वहीं बल्ले से भी दोनों पारियों में मिलाकर 82 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
IND vs AUS 4th Test Match 2021: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जितने के बाद टीम इंडिया की चारो तरफ जमकर प्रसंशा हो रही है. टीम के लिए चौथे टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर ने जहां चौथे टेस्ट मैच में चार विकेट चटकाए, वहीं बल्ले से भी दोनों पारियों में मिलाकर 82 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. सुंदर के अलावा टीम के लिए शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत ने भी उम्दा प्रदर्शन किया.
बता दें कि इन खिलाड़ियों में करीब सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारिकियां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से प्राप्त हुई हैं. द्रविड़ इस वक्त नेशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. वह भारत के अंडर 19 और इंडिया A की टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं.
वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड (Russel Arnold) ने खुलासा करते हुए बताया था कि राहुल द्रविड़ ने साल 2016 में मुझे पहले ही बताया था कि भविष्य में इस लड़के की ब ल्लेबाजी देखने लायक होगी.
गौरतलब हो कि भारत की ऐतिहासिक जीत में द्रविड़ के सिखाए युवा क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं क्रिकेट फैंस भी भारत की इस बड़ी जीत में उनका प्रमुख योगदान बता रहे हैं. क्रिकेट फैंस का मानना है कि द्रविड़ की ही देन है कि आज टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक युवा क्रिकेटर अपना जलवा दिखा रहा हैं.