IND vs AUS 4th Test 2021: गाबा में भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को बनाया निशाना, कहे ये अपशब्द

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने क्रिकेट को एक बार फिर शर्मशार किया है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार मैच के दौरान गाबा में मौजूद कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को झींगुर (ग्रब) कहा है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: BCCI)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने क्रिकेट को एक बार फिर शर्मशार किया है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार मैच के दौरान गाबा में मौजूद कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को झींगुर (ग्रब) कहा है. हेराल्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने इन अपशब्दों का इस्तमाल तब किया जब ये दोनों भारतीय खिलाड़ी सीमा रेखा के पास क्षेत्ररक्षण कर रहे थे.

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों के साथ यह तीसरा मौका है जब मेजबान देश के दर्शकों ने बदसलूकी की है. इससे पहले सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा लगातार नस्लीय टिप्पणी किए जानें से परेशान होकर भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे दिन मैदान छोड़कर बाहर जानें का फैसला किया था, लेकिन अंपायर द्वारा मनाए जानें के बाद दोबारा खिलाड़ी मैदान में खेलने के लिए राजी हुए.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन में घायल होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ के थ्रो पर हाथ में लगी जोरदार चोट, लोग कर रहे है ट्रोल

इस घटना के बाद स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को कुछ उत्पाती दर्शकों को पुछ्ताक्ष के लिए बाहर ले जाते हुए देखा गया. खबरों की माने तो दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ क्रिकेट फैंस नशे की हालत में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को सीमारेखा पर लगातार परेशान कर रहे थे. बताया जा रहा है कि मैच के दौरान कई उत्पाती दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों को ब्राउन डॉग कहकर अपमानित करने की कोशिश की थी.

Share Now

\