मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 9 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के मध्यनजर दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने की जरूरत है. अगर टीम इंडिया अहमदाबाद में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को जीत लेती है तो वह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम को पूरी तरह से हावी रही है. सीरीज के पहले दो मैचों में मिली एक तरफा जीत के बाद टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट के लिए तैयार है. WPL 2023, MI vs RCB Live Streaming: डब्लूपीएल के पहले मैच में भिड़ेंगी मुंबई और आरसीबी की टीम, जानें कब, कहा और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
नागपुर में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से मात दी. वहीं दिल्ली हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमानों को 6 विकेट से हराया. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हरा दिया था. सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद इस मैदान पर भी कंगारुओं की राह आसान नहीं होगी.
जानें क्या हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
अगर बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे मैच को टीम इंडिया जीत लेती है तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेगी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया डब्लूटीसी के फाइनल में लगातार दूसरी बार अपनी जगह बना लेगी और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. साल 2021 में भी टीम इंडिया ने डब्लूटीसी के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. उस समय टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज से बाहर हो चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के पास यह रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है.
टीम इंडिया की टेस्ट में बादशाहत
टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों में पिछले कुछ सालों में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया है. टेस्ट रैंकिग में टीम इंडिया लंबे समय से टॉप दो में बनी हुई है. इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर टेस्ट सीरीज हराई थी. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने साल 2021 का डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास डब्लूटीसी का फाइनल खेलने का अच्छा मौका है.