IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन की गई ये दो बड़ी गलतियां टीम इंडिया पर पड़ रही है भारी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पहली पारी में 369 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए हैं.

IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन की गई ये दो बड़ी गलतियां टीम इंडिया पर पड़ रही है भारी
टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पहली पारी में 369 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 49 गेंद में आठ और कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 19 गेंद में दो रन बनाकर खेल रहे हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों द्वारा मैदान में कुछ गलतियां भी देखी गईं, जिनमें से दो प्रमुख गलतियां इस प्रकार हैं.

ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक पाए भारतीय गेंदबाज:

ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 369 रन का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. टीम इंडिया के लिए बीते कुछ सालों में एक बड़ी समस्या रही है कि गेंदबाज विपक्षी टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को जल्दी समेटने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ब्रिस्बेन टेस्ट में भी यही देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम के आठ बल्लेबाजों को 315 रन पर ही पवेलियन की राह दिखा दी, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में टीम को काफी समय लगा. इस दौरान मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने अपने आखिरी दो विकेट के लिए 54 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए रोहित शर्मा, भड़के सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़

अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे रोहित शर्मा:

ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने. गिल 15 गेंद में सात रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. इस पश्चात् शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शर्मा का सब्र टूटा और वह नाथन लियोन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए जो टीम इंडिया के लिए काफी भारी पड़ा. शर्मा के इस गैर-जिम्मेदाराना शॉट की चारो तरफ जमकर निंदा भी हो रही है.

बता दें कि रोहित शर्मा ने देश के लिए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. शर्मा अगर विकेट पर कुछ देर और जमे रहते तो टीम इंडिया के लिए यह और फायदेमंद साबित होता. शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 74 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए.


संबंधित खबरें

Aaj Ka Mausam, 07 September2025: कैसा रहेगा आज का मौसम? गुजरात और राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में भारी वर्षा के आसार

IND vs CHN, Men’s Hockey Asia Cup 2025: सुपर 4 मुकाबले में चीन को 7-0 से रौंदकर टीम इंडिया ने हॉकी एशिया कप के फाइनल बनाई जगह; दक्षिण कोरिया से भिड़ंत

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi Stats: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच से पहले जानिए जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में से किसके नाम हैं ज्यादा टी20आई विकेट, किसका रहा है दबदबा?

IND vs JPN, Women’s Hockey Asia Cup 2025: महिला हॉकी एशिया कप में भारत और जापान का मुकाबला 2–2 से ड्रॉ, रुतुजा पिसाल और नवनीत कौर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

\