IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन में टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, ये है जीत के 5 बड़े कारण

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण रहे पांच कारणों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण रहे पांच कारणों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी:

भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच के दौरान उम्दा गेंदबाजी की. टीम के लिए चौथे टेस्ट मैच में जहां शार्दुल ठाकुर ने कुल साथ विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज ने छह, वाशिंगटन सुंदर ने चार और टी नटराजन ने तीन सफलता प्राप्त की.

वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की महत्वपूर्ण साझेदारी:

ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में एक समय भारतीय टीम 250 रन के अंदर सिमटती नजर आ रही थी, लेकिन सुंदर और ठाकुर के बीच सांतवें विकेट के लिए हुई 123 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत भारतीय टीम 336 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए ठाकुर ने 67 और सुंदर ने 62 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली.

चेतेश्वर पुजारा की जुझारू पारी:

भारत के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 211 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके की मदद से 56 रन की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली. पुजारा इस दौरान एक तरफ से विकेट पर भी जमे रहे जिससे दूसरी छोर पर भारतीय बल्लेबाज खुल कर खेलने में कामयाब रहे.

शुभमन गिल ने दिलाई शानदार शुरुआत:

युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 146 गेंद में 91 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. गिल ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान आठ चौके एवं दो गगनचुंबी छक्के लगाए.

ऋषभ पंत ने दिलाई टीम इंडिया को जीत:

आखिर में टीम इंडिया के विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन में 89 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 138 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके एवं एक छक्का लगाया.

पंत ने जिन मुश्किल परिस्थितयों में टीम इंडिया को यह जीत दिलाई वह काबिले तारीफ है. पंत के अलावा टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

Share Now

\