IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. शुरुआती 2 टेस्ट के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा टेस्ट मैच कल यानी 14 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन के (Brisbane) गाबा (The Gabba) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को दस विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. शुरुआती 2 टेस्ट के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (AUS vs IND Head To Head Records)
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-दूसरे के खिलाफ 109 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया ने 46 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 33 जीत हासिल की हैं. दोनों पक्षों के बीच 29 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए. एक मैच टाई पर समाप्त हुआ.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
उस्मान ख्वाजा: अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पिछले 10 मैचों में अपनी स्थिरता से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को मजबूती दी है. उस्मान ख्वाजा ने 33.33 की औसत और 41.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 600 रन बनाए हैं.
मिचेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श ने पिछले 10 मैचों में 36.5 की औसत और 70.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 584 रन बनाए हैं. मिचेल मार्श की ताकतवर स्ट्रोक प्ले ऑस्ट्रेलिया की मध्यक्रम को गहराई देती है.
मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पिछले 10 मैचों में 3.9 की इकॉनमी और 40.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 44 विकेट झटके हैं. मिचेल स्टार्क की सटीक यॉर्कर और तेज गेंदें विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनती हैं.
यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने शानदार फॉर्म में हैं. यशस्वी जायसवाल ने 10 मैचों में 53.06 की औसत और 71.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 955 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल की आक्रामक शैली और स्थिरता भारत के शीर्ष क्रम को मजबूत करती है.
शुभमन गिल: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से पिछले 8 मैचों में 50.62 की औसत और 61.9 की स्ट्राइक रेट के साथ 658 रन बनाए हैं. शुभमन गिल की तकनीक और शॉट चयन भारत के लिए भरोसेमंद ओपनर के रूप में उभरा है.
आर अश्विन: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने पिछले 9 मैचों में 3.72 की इकॉनमी और 40.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 38 विकेट लिए हैं. आर अश्विन की विविधतापूर्ण गेंदबाजी भारत के लिए एक बड़ा हथियार है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट 2024 मैच की संभावित प्लेइंग
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.