Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला गुरुवार यानि आज सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि सुबह पांच बजे से किया जाएगा

टिम पेन: (Photo Credit: Getty Image)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला गुरुवार यानि आज सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि सुबह पांच बजे से किया जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच में  ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई जहां टिम पेन कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में है.

बता दें कि दोनों टीमें मौजूदा सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में भारत को आठ विकेट से हराया था, वहीं टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में पलटवार करते हुए मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में लगने वाली है रिकॉर्ड की झड़ी, ये भारतीय खिलाड़ी बनाएंगे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 112 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 27 रन की नाबाद अहम पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई.

इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. इसके अलावा टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इन 3 भारतीय बल्लेबाजों का रहा है बोलबाला

टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड.

Share Now

संबंधित खबरें

AUS W vs ENG W 1st ODI 2025 Mini Battle: इंग्लैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहले वनडे में ये खिलाड़ी पेश करेगें एक दूसरे को चुनौती, मिनी बैटल्स जो बदल सकते हैं मैच का रुख

IND W vs IRE W 2nd ODI 2025 Preview: दूसरे वनडे में आयरलैंड को हारकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

AUS W vs ENG W 1st ODI 2025 Preview: पहले वनडे में इंग्लैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

विराट-रोहित के भविष्य को लेकर विचार करेगा BCCI! चयनकर्ता और गौतम गंभीर के बीच मीटिंग, BGT सीरीज का होगा रिव्‍यू

\