Ind vs Aus 3rd Test 2021: तीसरे टेस्ट मैच में इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी, एक ने T20 क्रिकेट में मचाया है धमाल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. टीम इंडिया का मेजबान टीम के खिलाफ मेलबर्न में मिली शानदार जीत से मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और टीम अब सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India in Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. टीम इंडिया का मेजबान टीम के खिलाफ मेलबर्न में मिली शानदार जीत से मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और टीम अब सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट में भी शिकस्त देने के लिए अपने प्लेइंग एलेवेन में कुछ बदलाव कर सकती है, जो इस प्रकार हैं-

रोहित शर्मा (Rohit Sharma):

शुरूआती दो मैचों में बल्ले से फ्लॉप साबित हुए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. सीमित ओवरों में शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किए हैं.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | कलाई में मोच के कारण केएल राहुल टेस्ट श्रृंखला से बाहर

शर्मा ने देश के लिए 32 टेस्ट मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 46.5 की एवरेज से 2141 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 224 वनडे मैच खेलते हुए 217 इनिंग्स में 9115 और 108 T20 मैच खेलते हुए 100 इनिंग्स में 2773 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में शर्मा के नाम चार शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur):

अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव के चोटिल होने के बाद तीसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. बता दें कि ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन वह डेब्यू मुकाबले में ही चोटिल होने के बाद बाहर निकल गए. खबरों की मानें तो तीसरे टेस्ट मैच में युवा सनसनी तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी टीम इंडिया में शामिल करने की बात चल रही है, लेकिन नटराजन की अपेक्षा ठाकुर के पास घरेलु क्रिकेट में ज्यादा अनुभव होने के चलते उन्हें सिडनी टेस्ट में मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw):

मध्यक्रम में ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा बिहारी के लगातार खराब प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट काफी परेशान है. ऐसे में सिडनी टेस्ट में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट शॉ को मध्यक्रम में आजमाने का सुझाव भी दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test: वार्नर खेलेंगे या नहीं? लैंगर ने दिया अपडेट

शॉ ने देश के लिए शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की, लेकिन इन स्विंग गेंदों पर उनकी कमजोरी  जाहिर होने के बाद उनकी बल्लेबाजी तकनीक पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. शॉ ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक पांच मैच खेलते हुए नौ इनिंग्स में 42.4 की एवरेज से 339 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

\