AUS vs IND, 3rd Test 2024 Day 3 Preview: गाबा में तीसरे दिन बारिश बनेगी विलेन! भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम का मिजाज, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग और सभी जरूरी डिटेल्स

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की साझेदारी ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. स्मिथ के आउट होने के बाद हेड भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo: @CricketAus/@BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd Test Match Day 3 Preview: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर( शनिवार) से ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा (The Gabba) में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दबदबे के नाम रहा. ब्रिस्बेन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 405/7 का स्कोर बना लिया. कप्तान पैट कमिंस और विकेटकीपर एलेक्स केरी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एलेक्स केरी 47 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के 405 रनों के जवाब में अब भारत को तीसरे दिन जल्दी से ऑस्ट्रेलिया के बाकी तीन विकेट चटकाने होंगे, ताकि उन्हें ज्यादा बढ़त न लेने दी जाए. IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म! स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 405 रन, जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ रहे. स्टीव स्मिथ ने धैर्यपूर्ण अंदाज में खेलते हुए 190 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 12 शानदार चौके शामिल थे. यह उनका 33वां टेस्ट शतक था, जो उनकी निरंतरता और क्लास का एक और उदाहरण है. स्मिथ का साथ ट्रेविस हेड ने बखूबी निभाया, जिन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों में 152 रन बनाए. हेड की पारी में 18 चौके शामिल थे, और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने 22.2 ओवर में 97 रन देकर 1 विकेट लिया. हालांकि, बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत से नीचे रहा. आकाश दीप और रवींद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला, जबकि युवा गेंदबाज नितीश कुमार रेड्डी ने 13 ओवर में 65 रन देकर एक विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की साझेदारी ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. स्मिथ के आउट होने के बाद हेड भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजा.

पहले दिन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (19* रन, 47 गेंद) और नाथन मैकस्विनी (4* रन, 33 गेंद) ने संयमित शुरुआत की थी. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं ले सके. आकाश दीप ने 3.2 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर प्रभावित किया. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. आर. अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिला, जबकि हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेज़लवुड को शामिल किया गया.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के लिए मुख्य खिलाड़ी (AUS vs IND Key Players To Watch Out): मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (AUS vs IND Mini Battle): ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और जसप्रीत बुमराह के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं ट्रैविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा टेस्ट 2024 के तीसरे दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर( शनिवार) से ब्रिसबेन के गाबा में भारतीय समयानुसार सुबह 05:50 AM से खेला जा रहा है. जिसके तीसरे दिन का खेल कल यानी 16 दिसम्बर को भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 05:50 AM से होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 2024 के तीसरे दिन का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

AUS बनाम IND टेस्ट सीरीज 2024 का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरे टेस्ट 2024 का लाइव टेलीकास्ट देखने के इच्छुक प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट (लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर) पर ऑनलाइन देख सकते हैं. लेकिन भारत में प्रशंसकों को AUS बनाम IND तीसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

ब्रिस्बेन की लाइव मौसम अपडेट(Brisbane Weather Updates)

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, ब्रिस्बेन में पूरे दिन छिटपुट बारिश होने के कारण भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) तीसरे टेस्ट 2024 का पहला दिन का खेल मात्र 13.2 ओवर के बाद रद्द करना पड़ा. तीसरे दिन कभी भी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. दिलचस्प बात यह है कि चल रहे तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 टेस्ट के पूरे दिन बारिश होने का अनुमान है.

Share Now

Tags

Akash Deep AUS vs IND AUS vs IND Head To Head Records AUS vs IND Key Players To Watch Out aus vs ind live AUS vs IND Mini Battle AUS vs IND Pitch Report AUS बनाम IND Australia australia national cricket team Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team Australia vs India australia vs india details australia vs india head to head records australia vs india mini battle australia vs india streaming Australian Men’s Cricket Team australian men’s cricket team vs india national cricket team australian men’s cricket team vs india national cricket team match scorecard australian men’s cricket team vs india national cricket team players australian men’s cricket team vs india national cricket team timeline BGT bgt 2024 BGT 2024-25 Border Gavaskar Trophy 2024-25 Brisbane brisbane time brisbane weather Brisbane Weather Live Updates cricket Cricket Live Score cricket score Fast bowler Josh Hazlewood Gabba Gabba Pitch gabba weather in vs aus Ind ind v aus IND vs AUS IND vs AUS 2024 IND vs AUS 3rd Test 2024 IND vs AUS Test Series ind vs australia IND बनाम AUS IND बनाम AUS 2024 India india at australia india australia 3rd test match India Cricket India Match INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team india national cricket team vs australian men’s cricket team match scorecard India v/s Australia india versus australia india vs aus India vs Australia 3rd Test India vs Australia details India vs Australia mini battle India vs Australia pitch report India vs Australia streaming India vs Australia Weather Pattern Indian Cricket Team Josh Hazlewood live cricket LIVE CRICKET SCORE Live Score live score cricket Ravindra Jadeja Scott Boland Sports The Gabba the gabba weather where to watch australian men’s cricket team vs india national cricket team ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत डिटेल्स ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मिनी बैटल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत स्ट्रीमिंग ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत हेड टू हेड रिकार्ड्स ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम गाबा गाबा की पिच गाबा पिच जोश हेजलवुड तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 ब्रिस्बेन ब्रिस्बेन की लाइव मौसम अपडेट भारत भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया डिटेल्स भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मिनी बैटल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मौसम रिपोर्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया स्ट्रीमिंग भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम रवींद्र जडेजा

\