IND vs AUS 2nd Test: नागपुर टेस्ट में इन दिग्गज ऑलराउंडर्स के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, जानें प्लेइंग इलेवन का पूरा समीकरण
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल से दिल्ली में खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया के तीन स्पिन ऑलराउंडर्स के साथ मैदान में उतर सकती है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा मुकाबला कल यानी 17 फरवरी से खेला जाएगा. दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में यह मुकाबला खेला जाना है. दिल्ली की पिच हमेशा से स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद करती है. यहां पहले ही दिन से स्पिनर्स को थोड़ी-थोड़ी मदद मिलने लगती है, तीसरे-चौथे दिन से तो स्पिनर्स का सामना करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है.
दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चार स्पिनर शामिल हैं. इनमें से तीन का खेलना तो लगभग तय माना जा रहा है. टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसकी स्क्वाड में शामिल चार में से तीन स्पिनर बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया इन स्पिन ऑलराउंडर्स को प्लेइंग इलेवन में मौका देती है तो उसे बल्लेबाजी में काफी गहराई मिल सकती है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में तीनों आलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन किया. Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ की बीच सड़क पर लड़की से हाथापाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
आर अश्विन टेस्ट में लगा चुके हैं 5 शतक
टीम इंडिया इस मुकाबले में 6 बल्लेबाजों के साथ उतरेगी. अगर इनके साथ वह दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिन ऑलराउंडर उतारती है तो उसके पास 9वें नंबर तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी होंगे. आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी.
रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल के भी आंकड़े लाजवाब
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा भी गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. टेस्ट में 249 विकटों के साथ-साथ वह तीन शतक भी जड़ चुके हैं. कई मौकों पर रवीन्द्र जडेजा ने टीम के लिए निर्णायक भूमिका निभाई है. वहीं, अक्षर पटेल ने अब तक केवल 8 ही टेस्ट खेले हैं, लेकिन उन्होंने 14.29 के लाजवाब औसत से 49 विकेट झटक हैं. निचले क्रम में अक्षर पटेल टीम के लिए बतौर बल्लेबाज भी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. नागपुर टेस्ट में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का खेलना लगभग तय
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में भी इन तीनों दिग्गज आलराउंडर्स के साथ मैदान में उतरेंगे. वैसे, दिल्ली की पिच सिर्फ स्पिनर्स को ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों को भी मदद दे सकती है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल सकता है. ऐसे में टीम इंडिया तीन स्पिन ऑलराउंडर्स के साथ दो तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल कर सकती है.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.